पूर्व विधायक पटेल बोले, क्या कर रहे हैं विधायक सुदेश राय?

 

सीहोर। विद्युत वितरण कंपनी द्वा


रा इन दिनों जिले में नोटिस जारी कर बकाया जमा नहीं करने पर पूरे गांव की ही बिजली काटे जाने की चेतावनी दी जा रही है। हाल ही में इछावर विधानसभा के ग्राम बिलकिसगंज ग्राम पंचायत को नोटिस जारी किया गया है। इसे लेकर इछावर के ही पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीरियर क्या कर रहे हैं। 

पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल वायरल वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि यह जनता की सरकार नहीं है, बल्कि तानाशाह सरकार है। सीहोर जिले के कई ग्राम पंचायतों को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नोटिस दिया है कि आने वाले दो दिन में यदि ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का बकाया जमा नहीं कराया तो पूरे गांव की लाईट काट दी जाएगी। ये तुगलकी फरमान नहीं है तो और क्या है। सीहोर जिला किसानों का जिला है। खेती किसानी से जुड़े हुए लोग हैं। सोयाबीन के दाम आधी कीमतों के मिल रहे हैं। गेहूं खरीदी चालू नहीं हुई है, किसानों के पास पैसा नहीं है। बच्चों की परीक्षाएं चल रही है। ये सरकार का, बिजली कंपनी का आदेश है। जिला प्रशानस, जिला कलेक्टर इस आदेश को मनवाने पर तूले हुए हैं कि पैसा दो नहीं तो पूरे गांव की लाईट काट दी जाएगी। यह हाल पूरे जिले में हैं। इस जिले में शिवराज सिंह चौहान जो केन्द्रीय मंत्री हैं, प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा हैं, जो इछावर से हैं। सुदेश राय सीहोर, तो गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा से विधायक हैं. क्या यह अपना धर्म निभा रहे हैं। ये ऐसे तुगलकी फरमान को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं। मैं विद्युत वितरण कंपनी को चेतावनी देना चाहता हूं कि हिम्मत नहीं करना किसी पंचायत की लाईट काटने की, हम सभी लोग मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे। और ग्रामीणों के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने