भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) कृष्णा गौर ने कहा कि आज के समय में निरोगी काया ही भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। राज्यमंत्री श्रीमती गौर निर्मल पैलेस अवधपुरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। क्लिनिक की लागत 23 लाख रुपए है । क्लीनिक का निर्माण निरोगी काया अभियान के तहत किया गया है। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि क्लीनिक पर मरीजों के लिए डायबिटीज, खून और ब्लड प्रेशर आदि की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने वार्ड 61 के रामजानकी मंदिर पार्क अवधपुरी में स्लेव एवं प्लेटफार्म निर्माण का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 7 लाख रुपए है। अवधपुरी के टैगोर नगर, भावना परिसर फेज-1 में सीसी रोड के निर्माण का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 4 लाख रुपए है। वार्ड 61 के इंदिरा नगर में सीवेज नेटवर्क के कार्य का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 17 लाख रुपए है। अवधपुरी के गोपाल नगर बी- सेक्टर में सीसी सड़क के निर्माण का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 10 लाख रुपए है। पार्षद मधु शिवनानी, वी शक्ति राव, संजय शिवनानी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र धोटे, गणेश राम नागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।
भोपाल की अवधपुरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने किया लोकार्पण
byLakshya Today
-
0