लोकप्रिय अखिलेश राय के बैनर-पोस्टरों से पटा शहर

 


सीहोर। युवाओं के आईकॉन, कारोबारी, समाजसेवी अखिलेश राय का इसी महीने की 9 तारीख को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन में अभी भी छह दिन शेष है, लेकिन सीहोर शहर उनके फोटो और बैनरों से 15 दिन पहले से ही पट सा गया है। आमतौर पर सीहोर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन के बैनर और पोस्टर शहर की प्रमुख सडक़ों पर नजर आते हैं, लेकिन समाजसेवी अखिलेश राय के जन्मदिन के बैनर पोस्टर शहर की प्रमुख सडक़ों के साथ गली मोहल्लों और गांवों में भी नजर आ रहे हैं। शहर की सडक़ों पर लगे बैनर पोस्टरों को देखकर अब तो हर कोई कहता नजर आ रहा है कि गजब के लोकप्रिय हैं अखिलेश राय।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने