वृद्ध ने रेलगाड़ी से कटकर की आत्महत्या
सीहोर. बुधवार की शाम स्थानीय मंडी स्थित रेलवे ओव्हर ब्रिज के समीप एक वृद्ध ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मृतक गंगा आश्रम निवासी बताया जा रहा है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की शाम लगभग चार बजे सीहोर रेलवे स्टेशन से भोपाल की ओर रवाना हुई ट्रेन प्लेटफार्म छोड़कर रफ्तार पकड़ रही थी कि मंडी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप लगभग 65 वर्षीय एक वृद्ध दौड़ते हुए आया. जब तक ट्रेन का चालक या आसपास के लोग कुछ समझ पाते वृद्ध इंजन की चपेट में आ गया था. इस हादसे में उसकी मौके पर दुखद मौत हो गई. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. शिनाख्त करने पर उक्त मृतक की शिनाख्त गंगा आश्रम निवासी मोहन अग्रवाल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि होटल व्यवसायी मोहन अग्रवाल बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि संभवत: बीमारी से तंग आकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.