भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को ।
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी सीहोर द्वारा जिला कार्यालय पर एक जिला कामकाजी बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जी का आगमन जिला कार्यालय पर हुआ। तत्पश्चात भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा द्वारा अन्य के साथ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ हुआ। अपने वक्तव्य में हितानंद शर्मा द्वारा भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों व समस्त अपेक्षित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी ही विश्व में केवल एक ऐसी पार्टी है जिसका विजन सिर्फ और सिर्फ नेशन फर्स्ट है। हम देश को आगे रखकर भारत को विश्व गुरु बनाने के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। उक्त बैठक में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत संवाद करते हुए हितानंद जी द्वारा कहा गया कि सभी मण्डल अध्यक्ष पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाएं इसी के साथ 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अंबेडकर जी की प्रतिमा की साफ-सफाई, माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसी के साथ हितानंद जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम को लेकर सभी मण्डल अध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई कि प्रत्येक बूथ पर हर बार की मन की बात का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएं। इसी के साथ प्रत्येक ग्राम सभा, जनपद पंचायत, नगरपालिका, नगर पंचायत आदि से वन नेशन वन इलेक्शन संबंधी प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति को भेजे जाने संबंधी निर्देश भी दिए गए। वन नेशन वन इलेक्शन की विस्तृत परिचर्चा हेतु विभिन्न समूहों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाए। आजीवन समर्पण निधि को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यकर्ता तक आपको आजीवन समर्पण निधि के लिए पहुंचना है। कोई भी कार्यकर्ता को यह नहीं लगना चाहिए कि समर्पण निधि में उससे सहयोग नहीं लिया गया। इसके बाद अटल शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना है ,चूंकि अटल जी का विशेष नाता सीहोर जिले से रहा है तो उनकी स्मृतियों को संरक्षित करने का कार्य भी किया जाए। इसी के साथ वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल पर परिचर्चा करने एवं मुस्लिम वर्ग को इस बिल के फ़ायदे बताने संबंधी निर्देश भी सभी पदाधिकारियों को दिए गए।
बैठक में कुछ अनेपक्षित कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर भी उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया कि आगामी बैठक में केवल वहीं पदाधिकारी या कार्यकर्ता आए जो अपेक्षित हो अन्यथा नहीं आए। इसी तरह मंच पर भी जो अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी है। केवल ऐसे पदाधिकारी ही मंच पर प्रवेश करें।
बैठक में मन की बात कार्यक्रम, वन नेशन वन इलेक्शन, आजीवन समर्पण निधि संबंधी सभी जानकारियां एवं आंकड़े भारतीय जनता पार्टी, सीहोर जिलाध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा जी द्वारा संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी के समक्ष प्रस्तुत किए गए एवं जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा द्वारा अपने संबोधन में समस्त मण्डल अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि आज इस कामकाजी बैठक में वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा जो निर्देश दिए गए है उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय , आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा जिला प्रभारी श्री बहादुर सिंह मुकाती जी, सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेंद सिसोदिया , दामोदर राय , भाजपा महामंत्री, राजकुमार गुप्ता जी, श्री रवि नागले जी, श्री धारासिंह पटेल जी, जिल उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला मंत्री जितेन्द्र गौड़ , जिला मंत्री प्रितेश राठौर , संध्या बजाज, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता सह मंत्री उमेश शर्मा सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक का संचालन धारासिंह पटेल जी किया गया। एवं बैठक के अंत में आभार राजकुमार गुप्ता द्वारा किया गया।