सीहोर। जिले के सिद्दीकगंज ग्राम के श्यामपुरा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति उसे ईसाई बनने का लालच दे रहा है। बोल रहा है तो तुम ईसाई धर्म अपनाते हो तो तुम्हारी सभी परेशानी दूर हो जाएगी।
फरियादी 60 वर्षीय जागरसिंह खरतिया पिता दलसिंह खरतिया जाति बारेला निवासी श्यामपुरा द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि मैं खेती किसानी का काम करता हूं। मेरे ही गांव में रहने वाला कैलाश बारेला पिता गटा बारेला उम्र 40 वर्ष निवासी श्यामपुरा पिछले 3 साल से ईसाई धर्म को अपनाया हुआ है। कैलाश ईसाई धर्म की शिक्षा-दीक्षा लेने के लिए पानीगांव देवास के चर्च में जाता है। पिछले पांच साल से कैलाश हिंदू धर्म को नहीं मानता है. कैलाश अपने पास ईसाई धर्म की बाईबल भी रखा है और ईसू का फोटो भी रखा है जो भी गांव वाला उसके पास जाता है, वह सभी गांव वालों को ईसाई धर्म अपनाने के लिये प्रलोभन देता है और बोलता है कि जो भी ईसाई धर्म को अपनाएगा उसे धर्म के लोगों की तरफ से रहने खाने के लिये पैसा और व्यवस्था दी जाती है। भगवान ईसू उनकी हर बीमारी समस्या को दूर करते हैं। गांव वालों ने कई बार उसको मना किया कि तू हिंदू है, तू ईसाई धर्मग् का प्रचार प्रसार क्यों करता है, तभी भी नहीं माना। कैलाश मेरे पास भी कई बार आया। उसने महीने भर पहले भी कहा था कि तुम इसाई धर्म अपना लो, वहां से मैं तुम्हें तुम्हारे रहने, खाने के लिये पैसे भी दिलाऊंगा और तुम अगर ईसू को मानते हो तो तुम्हारे जीवन में हर बीमारी परेशानी ठीक हो जाएगी। यह कहकर वह मुझे उसके घर ले गया। वहां उसने मुझे इसाई धर्म की किताब बाईबल दिखाई और ईसू का फोटो दिखाया। मैंने उसे मना किया कि मैं हिन्दू हूं। मैं ईसाई धर्म नहीं अपनाऊंगा तो उसने कहा कि अगर ईसाई धर्म अपनाते हो तो तुम्हें बहुत सारे पैसे भी मिलेंगे, मैंने उसकी बात नहीं सुनी और अपने घर आ गया। घर आने के बाद मे, मैंने यह बात मेरे ही गांव के फूलसिंह पिता रतनसिंह सोलंकी, रामसिंह पटेल पिता सरदार पटेल जाति बारेल, सिद्दूसिंह जामले पिता हुकुमसिंह जामले जाति बारेला को बताई थी और बताया था कि कैलाश हिंदू धर्म से ईसाई धर्म के परिवर्तन के लिये लालच और बहकावा दे रहा है. आज दिनांक 2.04.2025 के सुबह करीब 9 बजे की बात है कि मैं अपने काम से रूपकुण्ड जा रहा था तभी रास्ते में मुझे कैलाश मिला। वह बोलने लगा कि मैंने तुमसे बोला था कि तुम ईसाई धर्म अपना लो, तुमने उस बात का कोई जवाब नहीं दिया, मैंने उसको फिर बोला कि मैं हिंदू हूं, मैं ईसाई धर्म नहीं अपनाऊंगा तो उसने बोला कि अगर तुम ईसाई धर्म अपना लेे हो तो मैं तुम्हें हर माह पैसे दिलवाऊंगा और तुम्हें हर सुविधा दिलवाऊंगा, जिससे तुम्हारा रहना खाना असान हो जाएगा, तुम्हें कही परेशानी नहीं होना पड़ेगा। यह बोलकर कैलाश मुझे खुद के पास रखी हुई ईसू की फोटो दिखाने लगा और बोलने लगा ईसू से बड़ा कोई भगवान नहीं है। यह बात वही पर खड़े गांव के फूलसिंह सोलंकी पिता रतन सिंह सोलंकी जाति बारेला, राहुल मालवीय पिता गणपति सिंह मालवीय ने देखी व सुनी है। जो बात कैलाश ने मुझे बोली वह मुझे सुनने में बहुत बुरी लगी। कैलाश मुझे लालच और बहकावा देकर जबरदस्ती हिंदू धर्म से ईसाई धर्म परिवर्तन कराना चाहता हे। अत: महोदय कैलाश बारेला पिता गढ़ा बारेला उम्र 40 साल निवासी श्यामपुरा द्वारा जबदरछती हिंदू धर्म से ईसाई धर्म परिवर्तन करने के लिए लालच और बहकावा देने के खिलाफ कार्रवाई करें।