रोटे. जॉली कुरियन अस्सिटेंट गवर्नर नियुक्त

 



सीहोर। सेवा के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी संस्था रोटरी इंटरनेशनल 3040 (मध्यप्रदेश, गुजरात) वर्ष 2025-26 के लिए रोटे. जॉली कुरियन (एडवोकेट) अस्सिटेंट गवर्नर नियुक्त किए गए।

जॉली कुरियन पिछले 25 वर्षों से रोटरी की गतिविधियों में व अन्य सामाजिक सेवा क्षेत्रों में सक्रिय रूप से जुड़े हैं। जॉली कुरियन वर्ष 2008-09 में सीहोर रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने, इसके बाद रोटरी के कई महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ रहे चुके हैं। लिटरेसी, हैप्पी स्कूल, फर्नीचर, वाटर रिसोर्सेज, पोलिओ निर्मूलन आदि प्रोजेक्ट में इन्होंने चेयरमेन के रूप में अपनी भूमिका निभायी है।

रोटरी इंटरनेशनल पिछले 120 वर्षों से दुनिया के 180 देशों में सामाजिक क्षेत्रों की विभिन्न गतिविधियों में कार्य करने वाली संस्था है। इसका मूल उद्देश्य स्वंय से पहले सेवा (सर्विस एबोव सेल्फ) है।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुशील मल्होत्रा, डीजीएन मुकेश साहू, रोटे. गजेन्द्र नारांग, रोटे. पूर्व जिला मण्डलाध्यक्ष रोटे. अनीस मलिक व रोटरी क्लब सीहोर के अध्यक्ष रोटे. मधुर विजयवर्गीय, सचिव रोटे. कपिल अग्रवाल व सभी सदस्यों ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने