विधायक और जनभागीदारी अध्यक्ष की पहल लाई रंग, नए सत्र में होगी पीजी कालेज में कानून की पढ़ाई



सीहोर। लंबे समय से शासकीय पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि संकाय की कक्षा में प्रवेश बंद कर दिया है। पूर्व में सीहोर कालेज में विधि की कक्षाएं संचालित हो रही थीं, लेकिन करीब एक दशक से कालेज प्रबंधन द्वारा लॉ की कक्षाओं के संचालित करने की दिशा में ध्यान नहीं दिया गया। इसके कारण विधि की शिक्षा का पतन हो रहा है, लेकिन अब विधायक सुदेश राय और कालेज के जनभागीदार समिति के अध्यक्ष सुदीप प्रजापति की पहल रंग लाई है। 

भारतीय विधिज्ञ परिषद ने एक पत्र जारी कर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को निर्देश दिए है कि आगामी सत्र से कालेज में विद्यार्थियों को विधि की पढ़ाई का इंतजाम करें। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री प्रजापति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और सीहोर विधानसभा सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री राय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कालेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी और वहीं कानून की पढ़ाई के लिए सैकड़ाखेड़ी के पास जो लॉ कालेज का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो जाने के बाद वहां पर व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि वर्षों से संगठनों के द्वारा शासकीय पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय पीजी कालेज में विधि संकाय प्रारंभ किए जाने की मांग छात्र-छात्राओं के द्वारा की गई है। पीजी कालेज में विधि संकाय नहीं होने से शहर सहित कालापीपल, आष्टा, इछावर, भैरुंदा आदि जगह के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ निजी कॉलेजों में विधि संकाय पढ़ाया जा रहा है, वहां की शिक्षण शुल्क अधिक होने के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे विधि संकाय में अध्यापन कार्य नहीं कर पाते हैं। इससे विधि संकाय के छात्र-छात्राओं को भोपाल इंदौर उज्जैन तक अध्यापन कार्य के लिए जाना पड़ा रहा है।  

सीहोर शहरी क्षेत्र में लगभग पांच हजार छात्र- छात्राए निवासरत होकर अपना अध्यापन कार्य कर रहे हैं। जिसमें ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो विधि संकाय में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उससे संबंधित कोई विषय शहर के शासकीय कालेज में नहीं होने से विभिन्न समाजों के गरीब बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं की विधि संकाय में रूची को ध्यान में रखते हुए और समस्याओं के निराकरण के लिए सीहोर के शासकीय चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय पीजी कालेज में विधि संकाय प्रारंभ किए जाने की मांग उठाई जा रही थी, लेकिन अब कालेज में विधि के विद्यार्थियों को सौगात मिलने वाली है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने