शादी का दबाव बनाने प्रेमी ने जंगल में लेजाकर की थी हत्या



सीहोर। बुदनी थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 15 जून को सतकुंडा जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत पेट और गर्दन पर धारदार हथियार के वार से हुई थी। पुलिस ने आसपास के जिलों में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाई। बैतूल के शाहपुर थाने में दर्ज एक मामले से मृतका की पहचान बैतूल के पहाबाड़ी निवासी 21 साल की अंकिता पाटिल के रूप में हुई है। परिजनों ने अंकिता के दोस्त कृष्णकांत उर्फ छोटू पर शक जताया। पूछताछ में कृष्णकांत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि अंकिता शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए उसने शादी का बहाना बनाकर अंकिता को सतकुंडा जंगल में बुलाया। वहां पत्थर और छुरी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, खून से सनी छुरी और मोबाइल जब्त कर लिए हैं। डीएसपी चैन सिंह रघुवंशी और उप निरीक्षक संदीप जाट के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर धारा 302 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने