सीहोर। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आज शहर में मेंटनेंस कार्य किया जाएगा। यह मेंटनेंस कार्य ऑफिस टाईम यानि दोपहर 12 से 4 बजे तक होगा, इस दौरान शहर में एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इन विशेष क्षेत्रों में एसपी ऑफिस कार्यालय, ट्रामा सेंटर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार 11 केवी इमरजेंसी फीडर पर दोपहर 12 से बजे तक मेंटनेंस कार्य किया जाएगा, जिसकी वजह से जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर, पुराना कलेक्ट्रेट, तहसील, एसपी ऑफिस, ऑफिसर कालोनी, जंगली आहाता, मयूर बिहार कालोनी शामिल हैं।
इसी तरह 11 केवी टाउन फीडर पर मेंटनेंस कार्य की वजह से नगर पालिका क्षेत्र बजरंग कालोनी, बड़ा बाजार, गांधी रोड, खजांची, समस्त बाजार क्षेत्र, कोतवाली चौराहा, पलटन एरिया, लौहार गली, कबीट गली, आनंद डेयरी क्षेत्र, नमक चौराहा, सीहोर टॉकीज क्षेत्र, नारायण दास कंपाउंड, गंगा आश्रम क्षेत्र, लाल मस्जिद, तिलक पार्क क्षेत्र, बकरीपुल, छीपापुरा, तिलक पार्क, मंगलवारा क्षेत्र आदि शामिल हैं।