बेटे की लापरवाही ने पिता को दिखाया कोर्ट का दरवाजा, लगा 12 हजार का जुर्माना

सीहोर। नाबालिग बच्चों को वाहन देकर परिजन अपने ही बच्चों को खतरे में डाल रहे हैंं। ऐसी ही मामला आष्टा में सामने आया, जब यातायात नियमों के उल्लंघन और ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस ने एक नाबालिग को बुलेट चलाते हुए पकड़ा।


बुलेट को मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे फोडऩे वाला वाहन बनाया गया था। पुलिस ने नाबालिग के पिता पर चालानी कार्रवाई कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गयाए जहां से 12 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

यातायात नियमों के उल्लंघन और ध्वनि प्रदूषण पर  पुलिस सख्ती दिखा रही है। आष्टा पुलिस ने एक मोडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर 12 हजार का जुर्माना वसूल किया है। यह कार्रवाई 10 जुलाई को थाना प्रभारी गिरीश दुबे के निर्देशन में की गई। जानकारी के अनुसार 10 जुलाई  को आष्टा पुलिस ने एमपी 37 जेडसी 0591 नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त किया। जांच में सामने आया कि इस मोटरसाइकिल में अवैध मोडिफाइड साइलेंसर लगाया गया था, जिससे पटाखों जैसी तेज आवाज होती थी। इससे शहर में ध्वनि प्रदूषण और आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। विशेष बात यह रही कि वाहन का चालक नाबालिग पाया गयाए जिसके चलते मोटरसाइकिल स्वामी राजेन्द्र पिता सवाईमल जैन निवासी अंजनी नगरए आष्टा के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

एक माह में चौथी मोडिफाइड बुलेट जब्त

थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि जब्त मोटरसाइकिल को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद  न्यायालय ने वाहन स्वामी पर 12 हजार रुपए का जुर्माना आरोपित कर वसूल किया गया। आष्टा पुलिस ने विगत एक माह में कुल चार मोडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई करते हुए न्यायालयीन जुर्माना वसूल किया है।

ध्वनि प्रदूषण पर आष्टा पुलिस की सख्ती जारी

पुलिस का कहना है कि पटाखों जैसी आवाज करने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। ध्वनि प्रदूषण और नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए नियमित निगरानी की जा रही है। साथ हीए अवैध रूप से मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर में शांति और यातायात व्यवस्था बनी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने