यलो अलर्ट की श्रेणी में जिला, चार दिन भारी बारिश का अनुमान

सीहोर। सप्ताह भर के ब्रेक के बाद बादलों ने फिर से जिले में डेरा डाल लिया है। बुधवार को जिला मुख्यालय पर दिन भर मध्यम बारिश का दौर बना रहा, जिसकी वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। इधर मौसम विभाग ने आज भी जिले को यलो अलर्ट की श्रेणी में रखा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया है। 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश सहित जिले में मानसून के चार सिस्टम एक्टिव है। इनमें दो ट्रफ और एक-दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी बनी हुई है। इनमें से एक मानसून ट्रफ लाइन उत्तरी हिस्से से गुजर रही है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया है। 


अब तक हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक औसतन 14.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा भैरूंदा में 38.0 मिमी, रेहटी में 34.2 मिमी और बुधनी में 30.8 मिमी दर्ज की गई। एक जून से अब तक जिले में कुल 488.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 447.0 मिलीमीटर था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने