सीहोर। अल सुबह से सीहोर सहित आसपास के अंचल में तेज बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश की वजह से छोटे नदी-नाले उफान पर है। झमाझम बारिश के चलते राजधानी भोपाल के बड़े तालाब का पेट भरे वाली जिले की कुंलास नदी खतरे के निशान से एक फीट ऊपर बह रही है। इधर मौसम विभाग ने जिले को यलो श्रेणी में रखा है। 24 घंटे के दौरान 4 इंच बारिश की संभावना जताई है।
जिले के विभिन्न वर्षामापी केंद्रों पर दर्ज वर्षा के आंकड़ों के अनुसार श्यामपुर में सर्वाधिक 17.0 मिमीए, इसके बाद सीहोर में 13.0 मिमी और इछावर में 14.0 मिमी बारिश हुई है। वहीं, बुधनी में 4.2 मिमी और रेहटी में 7.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। एक जून से 28 जुलाई तक जिले में कुल 559.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। यह पिछले साल इसी अवधि में हुई 547.1 मिमी औसत वर्षा से थोड़ा अधिक है, जो इस मानसून की अच्छी शुरुआत का संकेत देता है। आंकड़ों के अनुसार बुधनी में अब तक सर्वाधिक 809.6 मिमी और रेहटी में 775.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। वहीं भैरूंदा में 564.0 मिमी, श्यामपुर में 541.1 मिमी और इछावर में 511.3 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।