कुबेरेश्वर धाम से लौटे खरगोन के श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 11 घायल

इंदौर। पं. प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकाली गई कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने आए खरगोन के श्रद्धालुओं के साथ इंदौर में दुखद घटना हो गई। दरअसल, धार्मिक आयोजन के बाद यह श्रद्धालु तूफान गाड़ी से खरगोन लौट रहे थी कि रात 3.30 बजे इनकी गाड़ी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। इंदौर के बिचौली मर्दाना क्षेत्र में ओवरब्रिज पर रात करीब 3.30 बजे एक ट्रक का टायर फट जाने के कारण वह ओवरब्रिज पर खड़ा था। कुबेरेश्वर धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी तूफान गाड़ी का ड्राइवर अंधेरे में उस खड़े ट्रक को देख नहीं पाया और गाड़ी सीधे उसके पिछले हिस्से से टकरा गई।

हादसे में्र खरगोन के इंदिरा नगर निवासी मंटू पिता मुन्नालाल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। मंटू बीकॉम पीजी कॉलेज का छात्र था और पार्ट टाइम सब्जी का ठेला भी लगाता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है।


हादसे में 11 लोग घायल

इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कीर्ति पति संतोष (35) साल, संदीप पिता अमर सिंह (34) साल, गौरव पिता बद्रीलाल 45 साल, संतोष पिता मोतीलाल 39 साल, मोहन पिता सखाराम 58 साल, वासुबाई पति आनंद राम 60 साल, विमलाबाई पति शंभू सिंह 60 साल, मनु वर्मा पति कक्का 45 साल, विमला बाई पति सुरेश 40 साल, भगवती बाई पति बंसीलाल 40 साल, कंचन पति कर्मा 42 साल शामिल हैं। सभी घायल खरगोन जिले के निवासी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने