जमीन धोखाधड़ी का बड़ा खेल, एक ही प्लॉट दो बार बेचकर कारोबारी से ठगे 25 लाख

 


सीहोर। जिले में जमीन के सौदे को लेकर धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंडी थाना क्षेत्र में कारोबारी सेतू अग्रवाल के साथ एक ही खसरे की जमीन को दो बार बेचकर 25 लाख की ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंडी पुलिस के अनुसार चरखा लाइन निवासी 34 वर्षीय सेतू अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह बैटरी और घड़ी का व्यवसाय करते हैं। परिचित जितेंद्र मालवीय ने उन्हें चाँदबड़ क्षेत्र की जमीन दिखाई, जिसे विकास गौर और अजय गौर की बताई गई। जमीन पसंद आने पर सौदा 1 करोड़ 57 लाख रुपए में तय हुआ।

50 लाख रुपए दिए एडवांस

शिकायत में कहा गया कि सौदे को पक्का करने के लिए अग्रवाल ने पहले 2 लाख रुपए टोकन राशि दी। बाद में 6 मार्च 2025 को अनुबंध पत्र तैयार हुआ, जिसमें उन्होंने 38 लाख रुपए नगद और 10 लाख रुपए चेक के जरिए विकास गौर को दिए। इस तरह कुल 50 लाख रुपए एडवांस दिए गए।

पहले से बेची जा चुकी थी जमीन

धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब 21 मई 2025 को सेतू अग्रवाल को अधिवक्ता के जरिए रजिस्टर्ड डाक से पत्र मिला। इसमें बताया गया कि वही जमीन अक्टूबर 2024 में दीपेश बच्चानी नामक व्यक्ति को पहले ही बेची जा चुकी थी और उस सौदे में भी 12 लाख रुपए लिए गए थे।

आंशिक राशि लौटाई गई

विवाद सामने आने पर अजय गौर ने 16 जून 2025 को 25 लाख रुपए और 2 लाख रुपए क्षतिपूर्ति के तौर पर लौटाए और अनुबंध समाप्त कर दिया। लेकिन विकास गौर और जितेंद्र मालवीय ने बाकी राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया। आवेदक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने यह कहकर अनुबंध कराया कि जमीन विवाद रहित है, जबकि असलियत में पहले से केस चल रहा था।


पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि विकास गौर और जितेंद्र मालवीय के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द सख्त कार्रवाई की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने