नकली नोटों की गड्डी देकर ठग ले गए असली गहने, वृद्धा की चीख-पुकार से गूंजा मोहल्ला


 



सीहोर। शहर के कस्बा क्षेत्र में हुई ठगी की घटना ने लोगों को दहला दिया। कस्बा निवासी वृद्धा रेशम बाई के पास एक महिला और दो पुरुष पहुंचे और बातों-बातों में उन्हें बहका लिया। उन्होंने हाथ में नकली नोटों की गड्डी थमाई और कहा कि यह रुपए उनके काम आएंगे। बहकावे में आकर रेशम बाई ने अपने कानों के कुंडल और मंगलसूत्र उन्हें दे दिए। ठग सामान लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए और वृद्धा के हाथ सिर्फ नकली नोटों की गड्डी रह गई।

रो-रोकर बुरे हाल, परिजनों ने देखे नकली नोट

ठगों के जाने के कुछ देर बाद रेशम बाई ने नोटों की गड्डी अपने परिजनों को दिखाई। परिजनों ने जब ध्यान से देखा तो पाया कि सारे नोट नकली हैं। यह जानकर वृद्धा फूट-फूटकर रोने लगी और पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे और वृद्धा को ढांढस बंधाया। वृद्धा की आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे, क्योंकि उनके जेवर उनकी जमा-पूंजी थे। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने की पड़ताल शुरू, तलाश जारी

पीड़ित वृद्धा रेशम बाई ने तुरंत कोतवाली थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि ठगों द्वारा नकली नोट देकर गहने ले जाने की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वृद्धा को न्याय दिलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने