बुधनी। शासन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो निजी स्कूलों की मान्यता राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने निरस्त कर दी है। इनमें सरस्वती ज्ञान मंदिर एस.जी.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल और ज्ञानस्थली स्कूल, गुरुबाबा कॉलोनी, माना बुधनी जिला सीहोर शामिल हैं। निदेशक (आरटीई) सचिन तिवारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दोनों विद्यालयों ने मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं कीं। यह कार्रवाई निवाली ग्राम बांया, तहसील रेहटी निवासी शरण कुमार तिवारी और श्रवण कुमार तिवारी की शिकायत पर की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र सीहोर को निर्देश दिए हैं कि नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाए। साथ ही कलेक्टर सीहोर और मॉनिटरिंग सेल को भी इस निर्णय की सूचना भेजी गई है।
वर्ज़न
“जिन स्कूलों की मान्यता निरस्त की गई है, उनकी मान्यता तीन चरणों में खारिज हुई है। सबसे पहले सीहोर जिले से मान्यता निरस्त की गई। इसके खिलाफ स्कूल संचालकों ने कलेक्टर सीहोर के समक्ष अपील की, जिसे कलेक्टर ने भी खारिज कर दिया। इसके बाद मामला राज्य शिक्षा मिशन पहुँचा, जहाँ मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा मिशन ने भी उक्त स्कूलों की मान्यता निरस्त करने के आदेश दिए।
मणि शंकर शर्मा बीआरसी