पिंडरई में तीन सालों से नही हटा मालवा ना हुई नाली की सफाई


*विभिन्न प्रकार की बीमारियां दे रही हैं दस्तक सचिव सरपंच पर आरोप*

 

*रिपोटर सतेंद्र जैन*

 कटनी ढीमरखेड़ा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिंडरई के हाल-बेहाल हैं लोगों को निकलना दुश्वार हो गया है गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन सरपंच सचिव का जरा सा भी ध्यान ऐसी लागी गंदगी पर नहीं जा रहा है लगातार शिकायत होने पर भी उच्च अधिकारी भी टाला में टोल का खेल खेल रहे हैं इस गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही ग्रामीणों का कहना है की आज तीन से चार साल होने लगे लेकिन नालियों की सफाई एवं इस लगी गंदगी के अंबार को हटाया नहीं गया और बिल लगाकर पैसा  निकालने में सरपंच सचिव  थोड़ी सी भी कसर नहीं छोड़ रहे 


सीसी रोड के ऊपर 2 फीट मलमा सरपंच सचिव ने साधी चुप्पी ।


ग्राम पंचायत पंडरई के वार्ड क्रमांक 7 से 8 एवं 10 में लोगों को लगातार 3 वर्ष से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें सीसी रोड के ऊपर जमा 3 फीट मालवा जो की 3 वर्ष से जमा हुआ 10 से 12 बार लोगों ने कुछ अधिकारियों को इसकी सूचना विधि आपदा प्रबंधन को भी इसकी सूचना दी साथ ही पंचायत से संबंधित उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी प्रदान की गई लेकिन उच्च अधिकारियों ने भी मौन धारण कर चुके और सरपंच सचिव ने भी अपनी चुप्पी साध कर ग्रामीणों के साथ लगातार अत्याचार का खेल खेल रहे बच्चों को स्कूल जाने में भी इसी सड़क से गुजरना होता है जिसके कारण उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता थोड़ी सी बारिश होने के बाद सड़क का आवागमन बंद हो जाता है जिसके कारण ग्रामीणों को भी बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ता है एवं इस जमा हुए मालमा के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है। 


3 साल से जमा हुए मालमा  ने दी उल्टी और दस्त को दस्तक।


3 साल से जमे हुए इस मालमें के कारण ग्रामीण परेशानियों से जूझ तो रहे हैं लेकिन इसी बीच उल्टी और दस्त की बीमारियां भी प्रारंभ हो गई ठीक 2 दिन पहले इसी मोहल्ले से दो लोग उल्टी दस्त से ग्रसित हो गए जिसका कारण इस जमा हुए मलमा में और लगी हुई गंदगी का अंबार है उसके बाद  प्रशासन भी सड़ा हुआ अपनी मस्ती में बैठा हुआ है और सचिव सरपंच नाम के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे पंचायत में हो रहे इस प्रकार की भ्रष्टाचार को खत्म करने की ग्रामीणों ने मांग किया आज तो दो लोग उल्टी दस्त से ग्रसित हुई अगर यह मलमा साफ नहीं होता तो आए दिन लोग इस बीमारी का शिकार होते रहेंगे।


साफ सफाई के नाम पर निकल जाता है पैसा और गांव की गंदगी नहीं ले रही हटने का नाम।


ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच द्वारा कहीं नाली सफाई तो कहीं मोरम विभिन्न प्रकार के कामों को डालकर फर्जी रूप से बिल लगा लिया जाता है और उसे लगे हुए बिल का पैसा निकालकर आपस में बांट कर धड़ल्ले से उड़ाया जा रहा है लेकिन वही अगर कामों को देखें तो काम ज्यों का त्यो रखा हुआ है ग्राम पंचायत पिंडरई के वार्ड क्रमांक 7 और 8 एवं 10 में 3 वर्षों से ना तो कहीं एक तगाड़ी मुर्म डाली और ना ही कहीं नाली सफाई की गई अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि तीन वर्षों में सरपंच सचिव कुंभकरण की निद्रा में सोए हुए अपने में मस्त है उनको जरा भी अपने ग्राम वासियों का ख्याल नहीं है।

जिसमें उपस्थित ग्रामीण सुखलाल चक्रवर्ती बजरंगी भूमिया सत्येंद्र कोल बेड़ी लाल बांके खज्जू भूमियां कुलदीप उपाध्याय अन्नू भूमिया रही चक्रवर्ती संतलाल चक्रवर्ती खज्जु भूमियाँ आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने