भैरुंदा के खेल महोत्सव में ‘गायब’ हुए ‘शिवराज’

सीहोर। भैरुंदा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती और अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हालांकि यह कार्यक्रम पहले ही दिन चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, स्टेडियम में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें से पूर्व सीएम व वर्तमान सांसद शिवराज सिंह चौहान का फोटो ही नदारद हैं, जबकि दो साल पहले यह स्टेडियम शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते ही स्वीकृत और लोकार्पित हुआ था।

बता दें तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में उनकी स्वीकृति के बाद 4 करोड़ रुपए की लागत से यह भव्य स्टेडियम बनाया गया था, इसका उद्घाटन भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ही किया गया था। इसकी सौगात से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को खास फायदा हुआ है। 

आज से अनेक आयोजन

खेल दिवसीय के अवसर पर आज से तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत हुई। खेल महोत्सव का शुभारंभ एसडीएम सुधीर कुमार कुशवाहा, तहसीलदार संदीप गौर और पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान महिलाओं की चम्मच दौड़, अधिकारियों की रस्साकसी और स्कूली बच्चों के बीच कबड्डी-खो-खो जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

इतनी बड़ी सौगात, फिर भी भुला बैठे

बुदनी विधानसभा क्षेत्र में भैरुंदा का यह आयोजन सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, यहां लगे बैनर पोस्टर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री विश्वास सारंग के फोटो लगे हैं, जबकि वर्तमान सांसद और सौगात देने वाले शिवराज सिंह चौहान का फोटो नदारद हैं। इसे लेकर लोग चर्चाएं कर रहे हैं कि सौगात देने वाले मामा शिवराज सिंह चौहान को ही भुला बैठे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने