मैडम जंगल में जमकर हो रही अवैध कटाई ! दो लाख रुपए नहीं दिए तो कर दूंगा खुलासा...

 

वन अधिकारी से पैसों की मांग, कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर शाहगंज निवासी आरिफ के खिलाफ FIR


सीहोर। बुदनी उप वन मंडल अधिकारी (सामान्य) श्रीमती सुकृति ओसवाल को एक युवक ने फोन कर बार-बार रुपये मांगे और खुद को पत्रकार बताकर धमकाया। युवक की पहचान शाहगंज निवासी आरिफ के रूप में हुई है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि आपके जंगल में बड़े पैमाने पर कटाई चल रही है, यदि  एक दो लाख रुपये नहीं दिए तो मैं विभाग के खिलाफ मीडिया में शिकायत करूंगा। बाद में रकम कम करते-करते उसने 20 हजार और अंत में 3-5 हजार रुपये तक देने की बात कही। आरोपी ने कहा कि यदि रुपये नहीं दिए तो वह मीडिया में बड़ा बवाल करेगा।

उप वन मंडल अधिकारी श्रीमती सुकृति ओसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की कॉल रिकॉर्ड कर ली और उसकी ऑडियो फाइल पेन ड्राइव के साथ पुलिस को सौंपी। इसके आधार पर थाना बुदनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने