सीहोर। जश्ने ईद मिलाद उन नबी के पावन अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में शामिल होकर स्थानीय विधायक सुदेश राय ने बोहरा समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और उनका सम्मान किया।
जुलूस कस्बा मस्जिद से शुरू हुआ और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए छावनी स्थित मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने विधायक सुदेश राय का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका
विधायक सुदेश राय ने इस मौके पर कहा कि दाऊदी बोहरा समाज देश की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने कहा यह समाज मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात और पूरे देश में व्यापारिक गतिविधियों में सक्रिय है। सबसे खास बात यह है कि विदेशों में रहने के बावजूद भी बोहरा समाज के लोग अपनी जन्मभूमि भारत को कभी नहीं भूलते, जो कि सच्ची देशभक्ति का प्रतीक है। विधायक राय ने कहा कि बोहरा समाज के लोग सीहोर शहर के लिए व्यापार का एक प्रमुख केंद्र बिंदु हैं। जुलूस में युसूफ भाई, समाज अध्यक्ष अब्दुल हुसैन, हुसैन अली, मन्नान भाई, मुस्तफा हुसैन, शेख जियाउल और हकीम सुजय सहित कई समाजजन शामिल थे।