सीहोर। शहर के बीचों-बीच स्थित सीवन नदी पर आज (बुधवार) सुबह एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के पास बने चद्दर पुल के खुले मोहरे में बहते पानी में घुसने की कोशिश कर रही इस महिला को राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया।
बता दें यह मामला सुबह उस समय हुआ, जब लोग अपने कामों पर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक महिला नदी के चद्दर पुल के पास बहते पानी में उतरने की कोशिश कर रही है। लोगों के बार-बार आवाज देने पर भी वह पीछे नहीं हटी। यह देखकर लोगों को समझते देर नहीं लगी कि महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है। कुछ राहगीरों ने बिना समय गंवाए नदी में उतरकर महिला को बाहर निकालने की कोशिश की। महिला विरोध कर रही थी और बाहर आने को तैयार नहीं थी, लेकिन लोगों ने जबरिया उसे खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला ने किन कारणों से यह कदम उठाने का प्रयास किया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।