सीहोर। जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वर धाम पर आज से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन में देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। श्रद्धालु निजी साधन, बस व ट्रेनों के बाद से सीहोर पहुंच रहे हैं। सीहोर बढ़ी तादाद में आए श्रद्धालुओं को देखते हुए व उनकी सुविधा के लिए सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज किया है। ट्रेनों के स्टापेज से यहां आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। सीहोर रेलवे स्टेशन पर आज 25 फरवरी से 3 मार्च तक 11 जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी।
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
- 12923/12924 : डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
- 19301/19302 : डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस।
- 22911/22912 : इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस।
- 20414/20413 : इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
- 20416/20415 : इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
- 14115/14116 : डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस।
- 19313/19314 : इंदौर पटना एक्सप्रेस।
- 19321/19322 : इंदौर पटना एक्सप्रेस।
- 19305/19306 : डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस।
- 22645/22646 : इंदौर तिरूवनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस।
- 22191/22192 : इंदौर जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस।