सीहोर। राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हुआ है। समिट में देश-विदेश से बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल हुए हैं साथ ही इस समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है। आयोजन को लेकर भोपाल पुलिस की चॉक चौबंद व्यवस्था है तो सुरक्षा के लिए लिहाज से कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है। आयोजित इस वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए शहर के लोग भोपाल जाने से बच रहे हैं। ज्यादा जरुरी होने पर ही शहरवासी भोपाल जा रहे हैं।
यह मार्ग बंद, इन्हें किया डायवर्ट
- रोशनपुरा चौराहे से पॉलीटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क से मछली घर, रेतघाट से कमलापार्क, स्काउट गाइड तिराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा, आकाशवाणी से भारत भवन तक आवागमन पूर्णत: परिवर्तित रहेगा।
- रोशनुपरा से रेतघाट कंट्रोल रूम तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार वाहन कृपया लिंक रोड नंबर- 1 से 1250-सतपुड़ा जिला कोर्ट चौराहा, पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर तलैया-मोती मस्जिद होकर आ जा सकेंगे।
- इंदौर-उज्जैन की ओर से आने जाने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश ब्रिज के ऊपर रहेगा, उनकी यात्रा हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।
- राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर हलालपुर बस स्टैंड आने जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
- राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राईज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ जा सकेंगी।
- सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन पॉलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पॉलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.