सीएम मोहन यादव ने दिया डिजीटल आशीर्वाद


सीहोर।
हाईटेक डिजीटल युग में अब दुरिया मायने नहीं रखती। हजारों-सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर व्यक्ति नजदीक ही नजर आता है। ऐसा ही कुछ आज जिले के आष्टा में देखने को मिला। दरअसल, आष्टा में मुख्यमंत्री कन्यादान सामुहिक विवाह का आयोजन हो रहा है। आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी शामिल होने की संभावना थी, लेकिन राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते सीएम डॉ. मोहन यादव इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके। हालांकि सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल से लाईव जुडक़र वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने