सीहोर की यादव समाज का अनूठा आयोजन....


सीहोर।
शहर की यादव समाज द्वारा बीते दिनों अनुठा आयोजन कराया गया। यादव समाज द्वारा आवासीय खेलकूद संस्थान पीजी कालेज भोपाल नाके पर श्री कृष्ण यादव ग्वाला समाज के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन प्रदेशों की 34 टीमों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि प्रतियोगिता में समाज की टीमों ने ही भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर शामिल हुए और विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर ने कहा कि समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी समाज का नाम रोशन करते है और समाज को एकजुट करने का माध्यम है इस तरह की खेल प्रतियोगिता। श्री कृष्णा ग्वाला गवली यादव समाज के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन राज्यों की टीमों ने भाग लिया  जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तरप्रदेश की 34 टीमों ने भाग लिया। इसमें विजेता आगर मालवा की टीम ओर उपविजेता शुजालपुर की टीम रही।विजेता टीम को 41 हजारए उपविजेता को 21 हजार की इनामी राशि  दी गई। प्रतियोगिता में समाज के अध्यक्ष पार्षद घनश्याम यादव, रोहित यादव, राकेश यादव, केके यादव, नरेश यादव, नितेश यादव, कपिल यादव, प्रकाश यादव, उमेश यादव, रिंकू यादव आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने