सीहोर। शहर में चोर रात्रिकालीन गश्त को चुनौती दे रहे हैं। बीती रात शहर के व्यस्ततम क्षेत्र कहलाने वाले इंग्लिशपुरा रोड स्थित एक डेयरी और बेकरी पर चोरों ने धावा बोला। इस दौरान शहर का कुंदा उचकाकने के बाद बड़े आराम से डेयरी का सामान खाया। इसके बाद गल्ले में रखे करीब पांच हजार की नकदी चोरी की, फिर ये गंदी हरकत कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, लेकिन अभी चोरों का पता नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार इंग्लिशपुरा रोड स्थित फौजी होटल के पास में नरेन्द्र वर्मा की जयश्री डेयरी एंड बेकरी दुकान है। बताया जाता है कि रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को चुनौती देते हुएचोरों ने बीती रात जय श्री डेयरी एंड बेकरी में अपना कमाल दिखा दिया। दुकानदार नरेन्द्र वर्मा के भाई राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि रात के समय चोर दुकान की शटर का कुंदा उचकाकर दुकान में घुस गए। इस दौरान बड़े आराम से दुकान की तलाशी लेते के बाद गल्ले में रखे चिल्लर और नकदी करीब पांच हजार रुपए चोरी कर ले गए। इस दौरान चोरों ने घिनौनी हरकत करते हुए दुकान को गंदा करते हुए लैट्रिन भी कर गए। चोरी का पता शुक्रवार सुबह लगा, जब नरेन्द्र दुकान खोलने पहुंचा।