सीहोर। बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कोलार डेम पर भोपाल से चार युवक प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी अपने दो साथियों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। बताया जाता है कि डेम की पाल पर चढक़र ये चारों युवक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे और डेम उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब गए। उनके दोनों साथियों ने बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना बिलकिसगंज प्रभारी संदीप मीणा व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीआरफ टीम को भी बुलाकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन रोकना पड़ा। सुबह एक बार फिर दोनों युवकों की डेम में तलाश की जाएगी। बताया जाता है कि चारों युवक भोपाल के कॉलेज में अध्ययनरत थे।