- बोले: यह तो मर ही जाएगी, कहकर प्रसूताओं को भोपाल रेफर किया जाता है
सीहोर। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक सुदेश राय ने जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं पर खुलकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कलेक्टर बालागुरु के. के सामने सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो वह सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।
विधायक सुदेश राय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के कर्मचारी सामान्य डिलीवरी के लिए आने वाली प्रसूताओं को यहां तो मर ही जाएगी, जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर डराते-धमकाते हैं और फिर उन्हें भोपाल रेफर कर देते हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने एक आशा कार्यकर्ता को अस्पताल की लेडी डॉन बना रखा है, जो यह तय करती है कि किस प्रसूता का ऑपरेशन अस्पताल में होगा और किसका नहीं। विधायक ने स्पष्ट कहा, मैं पहले अव्यवस्थाओं को रोकने में आपकी मदद कर रहा था, लेकिन अब नहीं करूंगा।
दुव्र्यवहार और अव्यवस्थाओं पर कड़ी आपत्ति
रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक सुदेश राय के तीखे तेवर देखकर सभी सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टर हैरान रह गए। उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों, विशेषकर प्रसूताओं और उनके परिजनों के साथ होने वाले दुव्र्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। विधायक ने जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से कलेक्टर को अवगत कराया और अब सीधे मुख्यमंत्री तक मामला ले जाने की बात कहकर सबको चौंका दिया।
बैठक में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, डॉक्टरों के रिक्त पदों, मौसमी बीमारियों की स्थिति, मलेरिया रोकथाम, सोनोग्राफी मशीन, दवाई, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडरों के स्टॉक और साफ सफाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा जिला अधिकारी डॉ. सुधीर डहेरिया, रोगी कल्याण समिति के सदस्य अखिलेश राय, भाजपा जिला मंत्री राजकुमार गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर और अधिकारी उपस्थित रहे।