सीहोर। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले शहर में उत्सव और भक्ति का माहौल चरम पर है। इसी उत्साह को बढ़ाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के जन्मदिन के अवसर पर आज शाम बाल विहार मैदान में एक विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शहरभर से गोविंदा टीमों का यह रोमांचक मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा।
शहर का बाल विहार मैदान हर साल जन्माष्टमी से पहले मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का केंद्र बन जाता है, जहां जोश और कला का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। इस बार भी यह मैदान तालियों और जयकारों से गूंजने को तैयार है। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि विजेता टीम को पूरे 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। नगद राशि की यह बड़ी घोषणा प्रतिभागियों के जोश को और भी बढ़ा रही है। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहकर उत्साहवर्धन करेंगे।