कलेक्टर श्री यादव और एस पी ने लिया माइनिंग कान्क्लेव स्थल का जायजा अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश



*रिपोर्टर सतेंद्र जैन*

 कटनी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों की बैठक लेकर 23 अगस्त 2025 को कटनी में संभावित माइनिंग कान्क्लेव के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने माइनिंग कान्क्लेव में आने वाले उद्योगपतियों, निवेशकों और विशिष्ट आगंतुकों की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिए।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहेरिया,एस डी एम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे, उपसंचालक माइनिंग श्री रत्नेश दीक्षित, लोकनिर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री शारदा सिंह, विवेक श्रीवास्तव , यातायात निरीक्षक श्री राहुल पांडेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद कलेक्टर श्री यादव और पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने प्रस्तावित माइनिंग कान्क्लेव आयोजन स्थल होटल अरिंदम का भ्रमण किया।इस दौरान अधिकारियों की की टीम भी मौके पर उपस्थित रही। कलेक्टर श्री यादव ने मंचीय व्यवस्था, विभिन्न माइनिंग एवं अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी स्थल, निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री की वन –टू–वन चर्चा सहित वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने