खुशखबरी: अगले महीने मिल सकती है सीहोर को रेल इंजन कारखाने की सौगात



दौलतराम इंडस्ट्रीज में फिट हो रही मशीनें, अंतिम चरणों में चल रहा काम

सीहोर। लंबे समय से इंतजार कर रहे सीहोरवासियों के लिए अच्छी खबर है। सीहोर हाईवे पर तैयार हो रहे रेल इंजन कारखाने का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त को इस कारखाने का शुभारंभ हो सकता है। इसके लिए दौलतराम इंडस्ट्रीज 24 घंटे काम कर रही है। बताया जाता है कि कारखाने में मशीनों को फिट किया जा रहा है। वहीं बाहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से लेकर ऑपरेशन रूम बन रहे हैं। हाल ही में कंपनी के अधिकारियों ने पूरे कारखाने का भी जायजा लिया।


दरअसल जिला मुख्यालय से करीब शेरपुर में लगभग 15 साल पहले देखा गया डीजल रेल इंजन कारखाने का सपना अब साकार होने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त को दौलतराम इंडस्ट्रीज के इस कारखाने का शुभारंभ हो सकता है। इस कारखाने से सीहोर के युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वहीं व्यापार में भी इजाफा होगा। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट की आधारशिला तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी थी। प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने ग्राम शेरपुर में 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई है। हालांकि शेरपुर क्षेत्र इछावर विधानसभा  में आता है, लेकिन इछावर शहर से इसकी दूरी 25 किलोमीटर है। इसलिए इसका सीधा फायदा सीहोर शहर को ही मिलेगा। 


खजुराहो समिट में मिली थी सौगात


बताया जाता है कि यह प्रोजेक्ट करीब 200 करोड़ रुपए से अधिक का है। दौलतराम इंडस्ट्रीज इसमें डीजल और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स एवं पाट्र्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रही है। साल 2010 में 23 अक्टूबर को खजुराहो समिट में इस प्रोजेक्ट का सरकार के साथ करार हुआ था। इसमें 151.75 करोड़ रुपए का स्थायी पूंजी निवेश और 53.25 करोड़ रुपए की कार्यशील पूंजी का प्रस्ताव था। हालांकि प्रोजेक्ट साल 2014 में शुरू होना था। लेकिन इसके शुभारंभ में देरी होती गई। अब 11 साल के लंबे इंतजार के बाद यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरा है और अगले महीने इसका शुभारंभ की तैयारियां चल रही हैं। 


विधायक राय ने बताया मील का पत्थर


सीहोर विधायक सुदेश राय ने इसे मील का पत्थर बताया है। उन्होंने बताया कि शहर को इस तरह के उद्योगों की जरूरत है। विधायक राय लंबे समय से इस कारखाने का शुभारंभ के प्रयास में लगे थे। यह कारखाना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा। जिससे न केवल यहां के युवाओं को स्थायी आजीविका मिलेगी, बल्कि शहर के व्यापार में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने