प्रेम का छल, ससुराल का अपमान; नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

 



-बॉयफ्रेंड ने किया वीडियो वायरल, ससुराल ने पांच लाख ऐंठे; अपमानित नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान

सीहोर। शादी के महज 17 महीने बाद एक 24 वर्षीय नवविवाहिता ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के ग्राम झिरनिया में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मृतका के पास मिले सुसाइड नोट ने उसके जीवन की असल त्रासदी उजागर कर दी।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित ग्राम झिरनिया में रहने वाली 24 वर्षीय युवती के पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं। पिता ने अपनी 24 साल की बेटी की शादी मार्च, 2024 में सीहोर जिले के दोराहा थाना क्षेत्र में रहने वाले बबलू मीना के साथ की थी। इन दिनो मायके में ही रह रही नविवाहिता बेटी ने 12 अगस्त की सुबह कुएं में कुदकर खुदकुशी कर ली। नवविवाहिता के पास सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट के अनुसार, मृतका की शादी से पहले गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेरी निवासी रोशन मीना नामक युवक से दोस्ती थी। शादी के बाद रोशन ने उसकी निजी तस्वीरें और आपत्तिजनक वीडियो ससुराल वालों को भेज दीं। इस शर्मनाक हरकत ने उसकी वैवाहिक जिंदगी की नींव हिला दी।

ससुराल वालों का अमानवीय व्यवहार

वीडियो-फोटो देखने के बाद अक्टूबर 2024 में पति बबलू मीना, ससुर रामनारायण मीना, सास कमलेश मीना और ननद रुमा मीना ने उसे चरित्रहीन कहकर घर से निकाल दिया। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के बाद उसे मायके भेज दिया गया, जिससे वह गहरे अवसाद में चली गई। मायके में रह रही मृतका को वापस ससुराल भेजने के प्रयास उसके पिता ने किए। लेकिन ससुराल वालों ने शर्त रखी, उसे रखने के बदले 5 लाख रुपये चाहिए। बेटी का घर बचाने की कोशिश में पिता ने यह रकम दे दी, पर रकम लेने के बाद भी ससुराल ने दरवाजे बंद कर दिए।


समाज में बदनामी का डर


सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा कि इन घटनाओं से उसके परिवार की समाज में भारी बदनामी हो रही थी। चरित्र पर उंगलियां उठने, अपमान और मानसिक पीड़ा ने उसे जीने की इच्छा से वंचित कर दिया था। उसने सुसाइड नोट में सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसडीओपी ईटखेड़ी मंजु चौहान को सौंपी गई है। सुसाइड नोट जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।


घटना की सुबह का मंजर


12 अगस्त की सुबह वह चुपचाप घर से निकली और गांव के पास स्थित कुएं में कूद गई। परिवार और ग्रामीणों ने शोर सुनते ही पुलिस को सूचना दी। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि मृतका का अपने पति से तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन था। यह भी उसके मानसिक तनाव का एक कारण था। लगातार कानूनी और सामाजिक दबाव ने उसकी जिंदगी को और मुश्किल बना दिया था। गांव में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे महिला के साथ हुई अमानवीयता का चरम बताया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। महिला संगठनों ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने