सीहोर। बरखेड़ा खरेट सड़क पर गहरे गड्ढे देखकर विधायक सुदेश राय ने शुक्रवार को कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों द्वारा सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलने के बाद विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तुरंत मौके से ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी को फोन पर फटकार लगाई।
विधायक के तेवर देख घबराए अधिकारी तत्काल बजरी और मुरम से भरा डंपर लेकर मौके पर पहुंचे और दोराहा नहर से बरखेड़ा खरेट तक की सड़क पर हुए गड्ढों को भरकर समतल किया। विधायक के इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीण भी चकित रह गए और उनकी समस्या का तुरंत समाधान हो गया।
कैसे हुआ यह पूरा मामला?
यह घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब विधायक सुदेश राय अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे थे। बरखेड़ा खरेट सड़क पर कुछ ही दूर चलने पर उनकी गाड़ी गहरे गड्ढों के कारण अनियंत्रित होने लगी। बताया जाता है कि इस सड़क को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी विधायक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। सड़क की बदहाली देखकर विधायक राय ने आधे रास्ते में रुककर ग्रामीणों को बुलाया और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी गोस्वामी को फोन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक के इस सख्त रुख से ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का तत्काल निराकरण हो गया।